ब्रेस्ट ग्रोथ (Breast Enlargement) घरेलू रेमेडीज
कई महिलाये अपनी सुंदरता को और बेहतरीन बनाने के लिए अपनी ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने की कोशिश करती हैं। कई लड़कियां छोटे ब्रेस्ट साइज होने के कारण निराश हो जाती हैं। जिस कारण वो कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेती हैं लेकिन आप परेशान न हो, जैसे हर महिला सुंदर दिखने के लिए हर संभव प्रयास करती है तो ऐसे में आप क्यों सोच रहे हैं?
हम आपके लिए लेकर आये हैं घरेलू रेमेडीज-
-सोयाबीन का तेल आपने बहुत कम सुना होगा लेकिन उसके फायदे अनेक हैं। 1 चम्मच सोयाबीन तेल लेकर उंगलियों से ब्रेस्ट की कम से कम 10 से 15 मिनट तक मसाज करें।
-बादाम तेल से मालिश करने से स्तन विकसित होकर सुदृढ़ होते हैं।
-अश्वगन्धा और शतावरी के सममात्रा में चूर्ण लेकर एक-एक चम्मच शुद्ध दूध के साथ नियमित लेने से स्तन विकसित एवं सुदृढ़ होंगे।
-महानारायण तेल की नियमित मालिश करने से स्तनों का विकास एवं स्तन पुष्ट होते हैं।
-स्तनों की वृद्धि के लिए काली मिर्च, सेंधानमक, पीपल, तगर, कटेरी के फल, अपामार्ग के बीज, काला तिल, कूठ, जौ, उड़द, सरसों और अश्वगन्धा लें। इन सभी को कूट-पीसकर कप़ड़छन चूर्ण बनाकर रख लें। शहद के साथ 2-3 ग्राम चूर्ण का लेप बनाकर प्रतिदिन स्तन पर मर्दन करने से स्तन पुष्ट और आकर्षक होते हैं।
-ऐसे में लॉन्ग का तेल भी काफी फायदेमंद हैं। दो चम्मच लौंग के तेल में 1 चम्मच अदरक का जूस मिला कर ब्रेस्ट की 10 से 15 मिनट तक मालिश करनी चाहिए। ऐसा कम से कम 8 से 10 सप्ताह तक करने से ब्रेस्ट का साइज 2 से 3 इंच तक बढ़ जाएगा ।
-ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल जोकि काफी पोषक तत्वों से भरा होता हैं।
-खीरे के गूदे और अंडे के पीले भाग को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे 30 मिनट के लिए स्तनों पर लगाएं। बाद में धो लें।
-अपनी डाइट में लहसुन को शामिल करें। इसका सेवन करने से स्तनों का ढीलापन दूर होता है।
योग से ब्रेस्ट ग्रोथ / Breast Enlargement Yoga
-योग की बात करें तो इसमें कोई ऐसा काम नहीं हैं जो योग के सहारे पूरा न किया जा सके। योग के सहारे में भी ब्रेस्ट का आकार बढ़ाया जा सकता हैं। बाबा रामदेव के अनुसार अलोम-विलोम और कपाल भाती ऐसे आसान है जिससे ब्रेस्ट ग्रोथ पॉसिबल हैं।
-इसके अलावा भुजंगासन को आप कम से कम 5 से 6 बार करे।
-वृक्षासन ब्रेस्ट ग्रोथ में काफी मददगार साबित होता हैं।
-ऊष्ट्रासन एक अच्छा योगा है ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने के लिए। इस आसन को कम से कम 10 बार जरूर करें।
-गोमुखासन को Cow Pose भी कहा जाता है। यह आसन आपके ऊपर के शरीर के द्वारा किया जाता है। इस आसन को करने से आप नैचुरल तरीके से ब्रेस्ट के साइज को बड़ा सकते हैं।
तो देखा इन योग आसन के शहर आप भी बिना किसी दवा खाये ब्रेस्ट ग्रो कर सकते हैं।
पतंजलि ब्रेस्ट क्रीम
-Inlife Breast Enlargement Cream
कीमत- 2000 रुपए, 100gm (2021 Year)
इसे 6 महीने तक लगातार लगाने से ब्रेस्ट के साइज पर असर पड़ता हैं। लेकिन इसे लगाने से पहले आप इस क्रीम पर लिखी डायरेक्शन को जरूर पड़े फिर उस के अनुसार उतनी ही क्रीम हाथो में लेकर अपने ब्रेस्ट की करीब 20 से 30 सेकेंड तक मसाज करे। आपको बता दे इसे दुर्लभ जड़ी-बूटियों से बनाया गया हैं।
-180 Cosmetic Breast Firming and Toning Cream
कीमत- लगभग 1800 रुपए (2021 Year)
कीमत देख कर न घबराइए। असल में प्रेगनेंसी के बाद या वजन घटने से स्तन ढीले से हो जाते हैं, जिससे वह कम आकर्षक दिखते हैं। यह क्रीम स्तनों में कसाव लाने के साथ ही त्वचा की कोशिकाओं को अंदर तक मजबूत कर उनकी रंगत और यौवन को भी वापस ले आती है। स्तनों की सुंदरता के लिए यह बेस्ट क्रीम है। नैचुरल तेलों, पौधों के अर्क और विटामिनों से भरी हुई यह क्रीम डेड स्किन सेल्स की मरम्मत करती है। स्किन को हाइड्रेट भी करती है। इसे लगाने से ब्रेस्ट की सुंदरता में काफी बदलाव लाता हैं।
-Bust Bomb Breast Enhancement Cream
कीमत- 2150 रुपए लगभग 118ml (2021 Year)
एक अद्भुत स्तन वृद्धि क्रीम जोकि एक प्राकृतिक और बेहतर विकल्प हैं। क्रीम चाहे महंगी है लेकिन इसे लगाने से आपको बदलाव खुद ब खुद नज़र आएगा।
इस क्रीम से रोज़ाना दिन में दो बार मसाज करने पर आपको जल्द ही रिजल्ट नजर आने लगेगा।
-Shape Up B Line
कीमत- 699 रुपए की 100gm (2021 Year)
इसके इस्तेमाल से आपके स्तन और बस्ट लाइन दोनों बेहद आकर्षक दिखने लगते हैं।
-Breast Active Enhancement Cream
कीमत- 59ml, 3,475 रुपए (2021 Year)
इस हर्बल प्रोडक्ट को आप दिन में एक बार करीब 6 महीने तक नियमित इसकी मसाज करे। इस से आप छोटे स्तनों की समस्या से निजात पा सकती हैं।
ब्रेस्ट ग्रोथ टिप्स Oil
-अलसी का तेल-3 चम्मच अलसी का तेल अपनी उंगलियों पर लेकर करीब इसकी 10 मिनट तक मसाज करें।
-जैतून के तेल में गाय का दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे ब्रैस्ट पर लगाने से ब्रैस्ट टाइट होती हैं।
-सरसों का तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। इस तेल की मालिश करने से स्तनों में कसाव आता है।
-बादाम तैल से मालिश करने से स्तन विकसित होकर सुदृढ़ होते हैं।
-सोयाबीन का तेल - 1 चम्मच सोयाबीन तेल लेकर उंगलियों से ब्रेस्ट की कम से कम 10 से 15 मिनट तक मसाज करें।
-लॉन्ग का तेल - दो चम्मच लौंग के तेल में 1 चम्मच अदरक का जूस मिला कर ब्रेस्ट की 10 से 15 मिनट तक मालिश करनी चाहिए।
-ब्रेस्ट आयल में तिल का तेल भी काफी उपयोगी माना गया हैं।
-लेवेंडर और टी ट्री तेल को आपस में मिलाये और फिर इसका मिश्रण अपनी ब्रेस्ट पर लगाए ,जिसका असर आप की ब्रेस्ट ग्रोथ में नज़र आएगा।
ब्रेस्ट बढ़ाने के कैप्सूल
इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ ब्रेस्ट बढ़ाने के कैप्सूल लेकर आये हैं लेकिन एक विनती है आप से कि कृपया इसे खाने से पहले अपनी डॉक्टर से सलाह मशवरा जरूर करें। क्योंकि कई बार इसकी क्वांटिटी और इसे खाने का तरीका डॉक्टर के अनुसार अलग हो सकता हैं।
Breast O Care बॉडी मसाज क्रीम 80 gm 2
मूल्य : ₹670.00 (₹418.75 / 100 g)
CRD Ayurveda Bosom आयुर्वेदिक कैप्सूल महिलाओं के लिए (60 कैप्सूल)
कीमत ₹1,079.00ब्रेस्ट ग्रोथ घरेलू रेमेडीज