Hindi News Life Style Romantic Shayari In Hindi: कपल्स के बीच प्यार बढ़ाने के लिए भेजे ये रोमांटिक शायरी Love Shayari।
  • Romantic Shayari In Hindi: कपल्स के बीच प्यार बढ़ाने के लिए भेजे ये रोमांटिक शायरी Love Shayari।

    • .
    • .
    • .
    • .
    • 18 Jan,2025 09:31 PM
    Image Source:
  • Romantic Shayari : इस दुनिया में प्यार को जिन्दा रखने के लिए उसका इजहार करना भी जरुरी है। इसलिए हम आप के लिए कुछ दिल को छु लेने वाली शायरी / मैसेज लाये है।  ये आप अपने प्रेमी प्रेमिका ( Love Shayari ) को भेज सकते हो। 

     

    रोमांटिक शायरी हिंदी ( Romantic Shayari In Hindi)


    1. कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
    कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है
    कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
    तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !
    Love You Dear !

    2. सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है
    जिसमें उम्र बीत भी जाती है और सजा भी पूरी नहीं होती है !
    Love You Dear !

    3. तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा
    कहता है कि तू अब कुछ मांगता ही नहीं !
    Love You Dear !

    प्यार भरे मैसेज इन हिंदी (Love Messages In Hindi)

    4. सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो
    नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो
    हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
    खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो !
    Love You Jan !

    5. मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
    कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं !
    Love You Dear !

    6. बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
    फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है !
    Love You Jan !

    7. निखर जाती है मेरी मोहब्बत
    तेरी आजमाइश के बाद
    सवरता जा रहा है ये इश्क
    तेरी हर फरमाइश के बाद !
    Miss You Dear !

    गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड शायरी इन हिंदी (Girlfriend Boyfriend Shayari In Hindi)

    8. कितना चाहते हैं तुमको
    ये कभी कह नहीं पाते,
    बस इतना जानते हैं,
    की तेरे बिना रह नहीं पाते !
    Love You Jan !

    9. सीने से लगाकर तुमसे बस
    इतना ही कहना है,
    मुझे जिंदगी भर आपके ही
    साथ रहना है !
    Miss You Dear !

    10. मैं बेचैन सा लगता हूं
    वो राहत जैसी लगती हैं
    मैं खो जाता हूं ख्वाबों में
    वो भीतर मेरे जगती हैं !
    Miss You Dear !

    11. इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
    साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे !
    Love You Jan !

    12. दुनिया को खुशी चाहिए,
    और मुझे हर खुशी में तुम !
    Love You Jan !

    13. जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो
    हसीन चांद तारे हो, लम्बी सी रात हो !
    Miss You Dear !

Foolow Us On

Contact Us Copyright © 2021 webdaily.com, All Rights Reserved