Hindi News Religion Culture Hanuman Jayanti 2023: इस दिन मनाया जाएगा ये शुभ पर्व, जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि 
  • Hanuman Jayanti 2023: इस दिन मनाया जाएगा ये शुभ पर्व, जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि 

    • .
    • .
    • .
    • .
    • 31 Mar,2023 02:27 PM
    Image Source:
  • ज्योतिषशास्त्र अनुसार, हर साल चैत्र माह में पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का शुभ पर्व मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा, व्रत आदि करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। चलिए जानते हैं हनुमान जयंती की तिथि, शुभ मुहूर्त व पूजा विधि...

    हनुमान जयंती तिथि व समय

    हनुमान जयंती आरंभ- 5 अप्रैल 2023, सुबह 9.19 मिनट से 
    हनुमान जयंती समापन- 6 अप्रैल 2023, सुबह 10.4 मिनट तक 

    इसकी उदय तिथि 6 अप्रैल को पड़ रही है। ऐसे में इस पावन दिन को 6 अप्रैल 2023 को ही मनाया जाएगा। अगर आप व्रत रखने वाले हैं तो इसी दिन व्रत रखें। 

    पूजा का शुभ मूहूर्त 

    6 अप्रैल 2023

    लाभ-उन्नति मुहूर्त- सुबह 6.15 मिनट से 7.48 मिनट तक 
    अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त- सुबह 7.48 मिनट से 9.21 मिनट तक
    शुभ और उत्तम मुहूर्त- सुबह 10.53 मिनट से 12.26 मिनट तक

    आप इन मुहूर्त में हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं। 

    पूजा विधि 

    . सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर नहाएं और साफ कपड़े पहनें। 
    . हनुमान जी की प्रतिमा का दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें।  
    .अब एक लकड़ी की चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं। चौकी पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें। 
    . उन्हें सुंदर कपड़े पहनाएं। मान्यकता है कि उन्हें सिंदूर का चोला अर्पित करने से मनवांछित फल मिलता है। 
    . हनुमान जी के आगे चौमुखी घी का दीपक जलाकर उन्हें गेंदे, हजारा, कनेर, गुलाब के फूल चढ़ाएं। हनुमान जी की पूजा में जूही, चमेली, चम्पा, बेला इत्यादि फूलों को चढ़ाने की मनाही हैं। ऐसे में इनका इस्तेमाल गलती से भी ना करें। 
    . इसके बाद हनुमान जी को मालपुआ, लड्डू, चूरमा, केला, अमरूद आदि का प्रसाद के रूप में भोग लगाएं।
    . इसके बाद हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड और रामायण का पाठ करें। 

    हनुमान जी की कृपा पाने के लिेए करें इन मंत्रों का जाप 

    1. ॐ तेजसे नम: 
    2. ॐ प्रसन्नात्मने नम:
    3.  ॐ शूराय नम: 
    4. ॐ शान्ताय नम: 
    5. ॐ मारुतात्मजाय नमः 

Foolow Us On

Contact Us Copyright © 2021 webdaily.com, All Rights Reserved