Hindi News Religion Culture रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी, यहां देखें अगस्त में पड़ने वाले व्रत-त्योहार व खास दिनों की लिस्ट
  • रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी, यहां देखें अगस्त में पड़ने वाले व्रत-त्योहार व खास दिनों की लिस्ट

    • .
    • .
    • .
    • .
    • 25 Jul,2022 01:31 PM
    Image Source:
  • हिंदू धर्म में श्रावण और भाद्रपद के माह बेहद पवित्र व महत्वपूर्ण माने जाते हैं. दरअसल, इस दौरान कई व्रत, त्योहार व खास इवेंट्स आते हैं. मगर अक्सर इन खास दिनों की सटीक तारीखें जानना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में इससे बचने के लिए आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए भारतीय कैलेंडर 2022 लाए हैं. इसकी मदद से आप आसानी से इन महीनों में पड़ने वाले व्रत, त्योहार व खास दिनों को आसानी से याद रख सकते हैं. चलिए जानते हैं इस लिस्ट के बारे में... 

    Raksha

    अगस्त 2022 में पड़ने वाले व्रत व त्योहारों की सूची इस प्रकार है... 


    2 अगस्त 2022- दिन मंगलवार को नाग पंचमी का त्योहार पड़ रहा है.


    8 अगस्त 2022- दिन सोमवार को श्रावण पुत्रदा एकादशी है. मान्यता है कि भगवान विष्णु के इस व्रत को रखने से निसंतान को संतान प्राप्ति होती है.


    9 अगस्त 2022- दिन मंगलवार को भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत (शुक्ल) पड़ रहा है.


    11 अगस्त 2022- दिन गुरुवार को भाई-बहन के प्यार के प्रतीक का त्योहार रक्षा बंधन मनाया जाएगा.


    12 अगस्त 2022- दिन शुक्रवार को श्रावण पूर्णिमा व्रत पड़ रहा है. इस दिन व्रत रखने व रात को चंद्रमा की रोशनी में सोना शुभ माना जाता है.


    14 अगस्त 2022- दिन रविवार को कजरी तीज मनाई जाएगी. इस दिन नवविवाहित व वैवाहित महिलाएं व्रत रखती हैं. साथ ही सोलह श्रंगार करती हैं.


    15 अगस्त 2022- दिन सोमवार को गणेश जी का संकष्टी चतुर्थी व्रत पड़ रहा है. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से घर- परिवार के संकट दूर होकर खुशियों का आगमन होता है.


    17 अगस्त 2022- दिन बुधवार को सिंह संक्रांति का पावन पर्व पड़ रहा. इस दिन सूर्य देव कर्क राशि से विदा लेकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.


    19 अगस्त 2022- दिन शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव यानि जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन देशभर के मंदिरों को खूब सजाया जाता है. साथ ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जमा होती है.


    23 अगस्त 2022- दिन मंगलवार को अजा एकादशी का व्रत पड़ रहा. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से जीवन के सभी पाप दूर होकर घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है.


    24 अगस्त 2022- दिन बुधवार को कृष्ण पक्ष में पड़ने वाला प्रदोष व्रत रखा जाएगा.


    25 अगस्त 2022- दिन गुरुवार को मासिक शिवरात्रि का पावन पर्व पड़ रहा है. इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने व व्रत रखने से शुभफल की प्राप्ति होती है.

     Janmashtami 2

    27 अगस्त 2022- दिन शनिवार को भाद्रपद अमावस्या पड़ रही है.


    30 अगस्त 2022- दिन मंगलवार को महिलाओं द्वारा मनाएं जाने वाला हरतालिका तीज का पर्व पड़ रहा है.


    31 अगस्त 2022- दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा.

    अगस्त महीने में व्रत व त्योहारों के साथ कई इवेंट्स भी मनाए जाएंगे. चलिए जानते हैं इन महत्वपूर्ण दिनों के बारे में... 


    2 अगस्त 2022- दिन मंगलवार को दोस्तों का दिन यानि इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. इस दिन को हर साल देश-विदेश के लोग बड़े चाव से मनाते हैं.


    3 अगस्त 2022- दिन बुधवार को नाइजर का स्वतंत्रता दिवस पड़ रहा है.


    5-अगस्त 2022- दिन शुक्रवार को अपर वोल्टा का स्वतंत्रता दिवस है.


    6-अगस्त 2022- दिन शनिवार को हिरोशिमा दिवस मनाया जाएगा.


    9-अगस्त 2022- दिन मंगलवार को विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा.


    9-अगस्त 2022- दिन मंगलवार को ही भारत छोड़ो और नागासाकी दिवस मनाया जाएगा.


    12-अगस्त 2022- दिन शुक्रवार को देश के युवाओं को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा.


    14-अगस्त 2022- दिन रविवार को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होता है.


    15-अगस्त 2022- दिन सोमवार को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस दिन को देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. यहां आपको बता दें कि इस बार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशभर के लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने- अपने घरों में झंडा फहराने की अपील की हैं.

    Independence Day

    19-अगस्त 2022- दिन शुक्रवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस पड़ रहा है.


    20-अगस्त 2022- दिन शनिवार को सद्भावना दिवस पड़ रहा है.


    23-अगस्त 2022- दिन मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा.

    दास व्यापार और उसका उन्मूलन दिवस


    29-अगस्त 2022- दिन सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पड़ रहा है.


    30-अगस्त 2022- दिन मंगलवार को लघु उद्योग दिवस मनाया जाएगा. देश में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.

Foolow Us On

Contact Us Copyright © 2021 webdaily.com, All Rights Reserved