Hindi News National नहीं रहे शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला Rakesh jhunjhunwala, PM मोदी बोले- उनका जाना ब
  • नहीं रहे शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला Rakesh jhunjhunwala, PM मोदी बोले- उनका जाना ब

    • .
    • .
    • .
    • .
    • 14 Aug,2022 11:50 AM
    Image Source:
  • भारत के वॉरेन बफे जाने वाले दिग्गज निवेशक एवं उद्यमी राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 62 साल के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि झुनझुनवाला अदम्य साहसी थे।

    पीएम मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, 'राकेश झुनझुनवाला अदम्य साहस वाले व्यक्ति थे। वह बड़े जिंदादिल, समझदार और गहरी दृष्टि वाले थे। उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में अमिट योगदान किया है। वह भारत के प्रगति के बारे में बड़े जज्बाती थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है। ओम शांति!'

     40 हजार करोड़ रुपए की सम्पत्ति का प्रबंध करने वाले झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही आकासा एयरलाइंस के शुभारंभ के साथ उड्डयन क्षेत्र में कदम रखा था। उन्हें आखिरी बार सार्वजनिक रूप से आकासा के उद्घाटन समारोह में देखा गया था। झुनझुनवाला बिग बुल के नाम से मशहूर थे।

Foolow Us On

Contact Us Copyright © 2021 webdaily.com, All Rights Reserved