Hindi News National क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की होने वाली दुल्हन Sanjana Ganeshan Biography
  • क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की होने वाली दुल्हन Sanjana Ganeshan Biography

    • .
    • .
    • .
    • .
    • 13 Mar,2021 09:36 PM
    Image Source:
  • संजना गणेशन एक इंड‍ियन मॉडल और एंकर हैं. वे स्टार स्पोर्ट्स इंड‍िया की प्रेजेंटर के तौर पर काम करती हैं. हाल ही में ICC Cricket World Cup 2019, वोडाफोन बैडमिंटन प्रीमियर लीग और IPL 2021 के ऑक्शन को Sanjana Ganeshan होस्ट करती नजर आईं थी और ये पूर्व में सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थी। 


    उन्होंने फेमिना मिस इंड‍िया 2013 में भाग लिया था, जहां उन्हें फेमिना ऑफिश‍ियली गॉर्ज‍ियस का ताज पहनाया गया. इस प्रतियोगिता के बाद वे MTV के पॉपुलर रियलिटी शो  Splitsvilla Season 7 का हिस्सा बनीं। चर्चा थी कि संजना अपने को-कंटेस्टेंट अश्व‍िनी कौल को डेट कर रही हैं. लेक‍िन शो के दौरान चोट‍िल होने की वजह से संजना ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था. 

    2016 में उन्होंने बतोर स्पोर्ट्स एंकर Star Sports ज्वॉइन किया. वे 'नाइट क्लब, मैच प्वाइंट और वोडाफोन बैडमिंटन प्रीमियर लीग जैसे कई शो की मेजबानी की है। संजना तीन साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ी रहीं 

    संजना मैनेजमेंट गुरु गणेशन रामास्वामी (Ganesan Ramaswamy's Daughter) की बेटी हैं. रामास्वामी पुणे स्थ‍ित Allana Institute of Management Sciences के डायरेक्टर हैं.  
    संजना के इंस्टाग्राम पर १ Lakh से अधिक फॉलोअर्स हैं। 

    Sanjana Ganesan Biography : 

    Name :  Sanjana Ganesan

    Father Name :  Ganesan Ramaswamy'

    Profession : Indian Anchor & Model

    Date of Birth : 30 Dec 1984

    Age : 36 years 2 months 14 days (13 March 2021)

    Marital Status : Unmarried (13 March 2021)

    Husband : N/A

    Children : N/A

    Religion : Hindu

    Affairs/Boyfriends : Jasprit Bumrah Cricketer

    Educational Qualification:  

    School : The Bishop’s School, Pune
    Degree B Tech (Computer Science)
    Symbiosis International University, Pune
    Symbiosis Institute of Business Management, Pune

    Hobbies : Makeup, Physical Workout and Travelling

    Birth Place : Pune, Maharashtra, India

    Nationality : Indian

    संजना गणेशन के बारे में रोचक तथ्य ( Interesting facts about Sanjana Ganesan) 

    • एंकरिंग से पहले, संजना ने ADP dealer Services, पुणे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया।
    • संजना गणेशन ने Larsen & Toubro Infotech में ३ महीने की इंटर्नशिप की। 
    • संजना Femina Officially Gorgeous २०१३ की विजेता रही। 
    • संजना Symbiosis International University, Pune के स्वर्ण पदक विजेता छात्रों में से एक हैं।
    • वह Youtube चैनल Divyanshu Damani में भी नज़र आ चुकी हे। 
    • वह EMDI SWAT 2017 के माध्यम से तंबाकू विरोधी आंदोलन में  शामिल हुई।
    • वह एक पशु और फिटनेस प्रेमी हे ।
    • संजना को रणवीर सिंह फिल्में देखना पसंद है।

    •  

    Sanjana Ganesan Hot / Lovely Photos

    Title

     

    Sanjana Ganeshan Image

     

    Title

     

    Sanjana Ganeshan Image

     

    Title

     

Foolow Us On

Contact Us Copyright © 2021 webdaily.com, All Rights Reserved