भारत देश में त्योहारों व शुभ तिथियों का अलग ही महत्व है। ज्योतिषशास्त्र अनुसार, इन खास दिनों में भगवान जी की पूजा व उनके प्रभावी मंत्रों का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। वहीं संकटमोचन हनुमान का तो हर कोई भक्त है। बता दें, इस बार उनकी जयंती 6 अप्रैल, दिन गुरुवार को पड़ रही है। मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने का खास महत्व है।
वहीं इस शुभ दिन पर अपनी राशि अनुसार हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से घर व जीवन में सुख, समृद्धि, सफलता आती है।
चलिए जानते हैं हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र...
मेष और वृश्चिक राशि
मेष और वृश्चिक राशि के लोग हनुमान जयंती के पावन दिन पर बजरंग बली की कृपा पाने के लिेए उनके प्रभावी मंत्र का जाप करें। इनके लिए हनुमान जी के 'ओम अं अंगारकाय नमः' मंत्र का जाप करना शुभफलदाई होगा।
वृष और तुला राशि
इन राशियों के लोग 'ओम हं हनुमते नम:' मंत्र का जाप करें।
मिथुन और कन्या राशि
जिन लोगों की राशि मिथुन और कन्या है वे इस शुभ अवसर पर 'तुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥' मंत्र का जाप करें।

कर्क राशि
जिन लोगों की राशि कर्क हैं वे हनुमान जयंती के पावन दिन पर 'ओम अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात्' मंत्र का जाप करें।
सिंह राशि
इस राशि के जातक 'ओम हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट' मंत्र का सच्चे मन से जाप करें।
धनु और मीन राशि
ये लोग इस पावन दिन पर 'ओम हं हनुमते नमः' का जाप करें।
मकर और कुंभ राशि
इन राशियों के लोग इस शुभ दिन पर हनुमान जी की कृपा पाने के लिेए 'ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा' मंत्र का जप करें।
नोट- ध्यान रखें इन सभी राशियों के जातकों को दिए गए मंत्रों का जाप 108 बार यानी 1 माला करना है।
विशेष कार्य में सफलता पाने के लिए
अगर आप कोई विशेष कार्य करने वाले हैं तो उसमें सफलता पाने के लिेेेए इस शुभ दिन पर एक उपाय कर सकते हैं। इसके लिए हनुमान जयंती के पावन दिन में मंदिर जाकर बजरंगबली के सामने बैठकर बजरंग बाण का पाठ करें। आपको ये बार 5 या 21 बार करना है। मान्यता है कि इस पाठ को सच्चे मन से करने पर सफलता के रास्ते खुलते हैं। इसके साथ जीवन में आने वाले संकट दूर हो जाते हैं।