Ram Navami 2023 Date :
देशभर में कल यानी 30 मार्च 2023 को राम नवमी का पावन दिन मनाया जाएगा। मान्यता है कि इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने धरती पर जन्म लिया था। ऐसे में राम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर देशभर में अलग ही धूम व रौनक देखने को मिलती है। ज्योतिषशास्त्र अनुसार, हर साल चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि को ये शुभ दिन मनाया जाता है।
इस दिन दुर्गा नवमी की पूजा होने से इसे दुर्गानवमी भी कहा जाता है। इस दिन लोग अपने घर पर छोटी-छोटी कन्याओं को बुलाकर भोजन करवाते हैं। फिर उन्हें दक्षिणा, फल, उपहार आदि देकर आशीर्वाद पाते हैं। बात राम नवमी की करें तो इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे को भगवान राम से जुड़े मैसेज, कोट्स आदि भेजकर शुभकामनाएं भेजते हैं।
ऐसे में इस खास पर्व के लिए हम आपके लिए कुछ खास मैसेज व कोट्स लेकर आए हैं। इन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर राम नवमी की बधाई दे सकते हैं...
. मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम,
मैं तुमसे क्या मांगू...
ओ जगत के स्वामी.
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू...
राम नवमी की शुभकामनाएं
. नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा.
हैप्पी राम नवमी
. राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है,
आपको और आपके पूरे परिवार को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
. निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी।
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी.
आप सभी को राम नवमी की हार्दिक बधाई
. ना पैसा लगता है, ना ख़र्चा लगता है,
राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है
श्रीराम जन्मोत्सव की बधाई
. जिनके मन में हैं श्री राम
भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका है कल्याण
हैप्पी राम नवमी
. कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करूं प्रणाम
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल हों मेरे सब काम…
राम नवमी की शुभकामनाएं
. राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले,
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले।
श्रीराम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
. राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं.
मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैं.
राम नवमी की शुभकामनाएं
. क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है।
जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के भ्राता हैं।
जिनके चरणों में हैं हनुमान लला, वो पुरुषोतम राम हैं।
ऐसे मर्यादा पुरुषोतम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है।
आपको और आपके परिवार को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं