फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं है। वे नए-नए ट्रैंड्स और फैशन एक्सपेरीमेंट्स से अपने फैंस का दिल जीत लेती है। वहीं आजकल बी-टाउन की एक्ट्रेसेस में शाइनी-शिमनी व सीक्वेंस फैब्रिक छाया हुआ है। इसे शादी, पार्टी किसी में भी कैरी किया जा सकता है। खासतौर पर नाइट के फंक्शन में ऐसी ड्रेस पहनने से खूबसूरती पर चार-चांद लग जाते हैं। ऐसे मेँ अगर आप भी इसे ट्राई करने की सोच रही हैं तो आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की कुछ खास शाइनी-शिमनी ड्रेसेज दिखाते हैं।
सबसे पहले जानते हैं आखिर ये फैब्रिक है क्या?
शिमर फैब्रिक में पूरा कपड़ा शाइनी होता है। इसके अलावा सीक्वेंस शिमरी ड्रैसेज में हैवी सिप्पी-सितारों से वर्क किया होता है। ये दोनों ही बोल्ड और हैवी लुक देने का काम करते हैं। इस ड्रेस की खासियत है कि इसे पहनने से किसी ज्वैलरी या हैवी मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती है। आप बस इस ड्रेस को पहन कर ही ग्लैमर्स लुक पा सकती है।
वेस्टर्न और ट्रेडीशनल दोनों में कर सकते हैं ट्राई
आप इसमें वेस्टर्न और ट्रेडीशनल दोनों तरह के आउटफिट बनाकर पहन सकते हैं। वेस्टर्न में इस फैब्रिक का गाउन, वन पीस ड्रैस, लान्ग-शार्ट स्कर्ट, पैंट सूट, जंपसूट आदि ऑप्शन है। वहीं ट्रेडीशनल में आप इससे लहंगा, साड़ी, अपने मनपसंद का सूट बनवा सकती है।
शिमर-सीक्वेंस में ड्रेस पहनने पर ध्यान में रखें ये बातें
. इसे पहनने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपकी ड्रेस स्किन फिट न हो। इससे आपका फिगर व लुक बिगड़ा नजर आ सकता है।
. लॉन्स ड्रैस मल्टी की जगह सिंगल कलर में खूब जचेगी।
. सीक्वेंस और शिमरी ड्रैस के साथ हल्का मेकअप और लाइट एक्सेसरीज ही पहनें।
. अगर आप स्लीवलेस सीक्वेंस ड्रेस बनवा रही है तो शोल्डर फिटिंग को एक बार चैक कर लें। वर्ना ड्रैस पहनने के बाद आपकी आर्मपिट्स दिखाई देंगी, जो बुरी लगेगी।