- .
- .
- .
- .
21 Jul,2022 08:43 PM- 7/21/2022 8:43:27 PM
Image Source:
अपने स्टाइल के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का खूबसूरत लुक एक बार फिर वायरल हो रहा है। हाल ही में दिशा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उसका लुक काफी बोल्ड लग रहा है। आप तस्वीरों में देख सकते है कि दिशा ने Normal जींस और टॉप पहना हुआ है, लेकिन यह उस पर खूब लग रहा है हैं। ब्लू रिप्ड डिजाइनर जींस के साथ एक बोल्ड ऑफशोल्डर ब्लैक टॉप पहना हुआ है, जिसमें उसका सैक्सी फिगर फैंस को दीवाना बना रहा है। दीशा पर ये Black Top बेहद Hot लग रहा है।
कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर हुई वायरल
अक्सर दिशा Black Outfit में देखा जाता है। जी हां, ऐसे लगता है कि दिशा का Black Colour फेवरेट हो। आपको बता दें कि दिशा ने इन तस्वीरों को अपनी वॉल पर नहीं बल्कि सेलेब्रिटी फोटोग्राफर साशा जयराम ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है। दिशा पटानी की ये खूबसूरत तस्वीरें कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
Red Deep Neck Dress खूब दिखी दिशा
आपको बता दें कि इससे पहले दिशा की रेड गाऊन में तस्वीरें वायरल हुई थी। जिसमें वह Red Deep Neck Dressमें वह बला की खूबसूरत लग रही थी। Red Dress में दिशा की तस्वीरों को 1 Million लाइक्स मिले है। दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, जिसमें लगातार अपने करियर से लेकर फिटनेस को परफेक्ट बनाती हैं। इसी को लेकर दिशा की फैंस फॉलोइंग काफी लंबी है।
29 जुलाई को रिलीज होगी दिशा की फिल्म
दिशा ने अपने करीयर की शुरूआत 2015 में फिल्म लोफ़र से की थी। इस फिल्म में दिशा वरुण तेजा के अपोजिट नजर आई थी। इसके बाद सलमान खान के साथ एक गाने पर डांस में वह बेहद बोल्ड लुक मे दिखी, जिसकी बाद वह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'योद्धा' की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में दिशा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। साथ ही वह एक और फिल्म में भी काम कर रही हैं। जल्द ही दिशा फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाली हैं, जो 29 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम भी हैं।