बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस समय मुसीबत में पड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस के खिलाफ मध्यप्रदेश के इंदौर में एक केस दर्ज हो गया है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने का काम किया है। उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। ये हैं पूरा मामला छत्रीपुरा थाना के SHO कपिल शर्मा का कहना है कि एक्ट्रेस तापसी के खिलाफ एकलव्य गौड़ ने मामला दर्ज करवाया है। बता दें, एक्ट्रेस ने एक फैशन शो में रैपवॉक किया है। उस दौरान तापसी ने रेड कलर की रिवीलिंग ड्रेस के साथ मां लक्ष्मी जी का एक लॉकेट पहना था। केस दर्ज करने वाला का कहना है कि रिवीलिंग ड्रेस के साथ मां लक्ष्मी का लॉकेट पहनने से उन्होंने धार्मिक भावना और सनातन धर्म को ठेस पहुंचाने का काम किया है। मध्य प्रदेश: इंदौर में अभिनेत्री तापसी पन्नू के खिलाफ शिकायत दर्ज हुआ। कपिल शर्मा (SHO, छत्रीपुरा थाना) ने बताया, "एकलव्य गौड़ द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें लिखा था कि अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक फैशन शो में रैंपवॉक करते समय एक लक्ष्मी जी का लॉकेट पहना हुआ था और उस दौरान… pic.twitter.com/WN5s8jLOwi — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2023 मामले की हो ही कार्रवाई एसएचओ का कहना है कि वे इस मामला की उचित कार्रवाई कर रहे हैं। दूसरी ओर सनातन धर्म को ठेस पहुंचाने के मामले में अभी तक एक्ट्रेस चुप है। एक्ट्रेस की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें, एक्ट्रेस तापसी अपने बेबाकी के लिए जानी जाती है। वे हर बात व मुद्दे पर खुलकर बात करना पसंद करती है। मगर अभी तक इस मामले को लेकर उन्हें अपनी बात सामने नहीं रखी है। View this post on Instagram A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)